Thursday 6 September 2018

पांच हजार उधार लिए थे, रोज देना था 500 रु. ब्याज नहीं चुका पाया तो साथी के साथ साजिश रच की हत्या

क्राइम रिपोर्टर | जोधपुर महज पांच हजार रुपए उधार देकर उस पर रोजाना 500 रुपए ब्याज वसूलने के चक्कर में टूंट की बाड़ी निवासी राकेश सैन को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। गत 31 अगस्त की सुबह मंडलनाथ रोड पर विजय नगर स्कीम इलाके के खाली भूखंड पर हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों काे पकड़ा है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि एक नाबालिग आरोपी ने करीब 9 माह पहले राकेश सैन से पांच हजार रुपए ब्याज पर उधार लिए थे। वह वापस नहीं लौटा पाया। इसकी वसूली के लिए रोज-रोज की धमकियों से परेशान होकर उसने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। डीसीपी (ईस्ट) डॉ. अमनदीपसिंह कपूर ने बताया कि गत 31 अगस्त की सुबह खून से सने मिले शव की पहचान दईजर टूंट की बाड़ी निवासी राकेश सैन (30) पुत्र कालूराम के रूप में हुई थी। उसके भाई दिनेश सैन की रिपोर्ट पर करवड़ थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने के लिए एडीसीपी (ईस्ट) अनंत कुमार के सुपरविजन में एसीपी (मंडोर) नविता खोखर के साथ करवड़ थानाधिकारी राजूराम बामणिया सहित अन्य की टीम गठित की गई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wOTmTC

No comments:

Post a Comment